भारत के लिए टी20 की पांच पारियों में तीन शतक लगाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफा में केरल टीम की कप्तानी सौंप दी गई है। उनके इस गजब के प्रदर्शन के बाद केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने सैमसन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कप्तान नियुक्त कर लिया है। यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाला है। बता दें कि संजू सैमसन रणजी ट्रॉफी में सचिन बेबी की कप्तानी में खेलते हुए नजर आए थे। जनवरी तक भारत का कोई वाइट बॉल मैच नहीं है, जिससे सैमसन पूरे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए केरल के लिए उपलब्ध हैं। भारतीय टीम वर्तमान में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। केरल को ग्रुप ई में गोवा, मुंबई, महाराष्ट्र, सर्विसेज, नागालैंड और आंध्र प्रदेश के साथ रखा गया है। केरल की टीम अपने सभी मैच जिमखाना ग्राउंड और राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी।
संजू सैमसन ने हाल ही में खेले गए पांच टी20 मैचों में से तीन में शतक लगाया है। उन्होंने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में एक और शतक लगाया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 में शतक लगाया। फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शतक लगाया। इससे सैमसन लगातार दो टी20 मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। इसके बाद वह अगले दो मैचों में दो बार शून्य पर आउट हुए। लेकिन फिर सीरीज के चौथे और अंतिम टी20 में उन्होंने एक और शतक लगाया। केरल 23 नवंबर को हैदराबाद में सर्विसेज के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।