राजेश खन्ना ने काफी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में सफलता पाई थी. उनकी मेहनत और शख्सियत का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर ऐसा बोला कि राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार बन गए. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी थी कि लड़कियां क्या लड़के भी उनके स्टाइल के दीवाने थे. काका ने यूं तो अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं. एक बार उन्हें उनके फैंस ने ऐसा घेरा कि उनकी जान पर आ बनीं थी. राजेश खन्ना की गंभीर हालत देख उनकी एक्ट्रेस ने एक चाल चली जो काम कर गई और काका भीड़ से बाहर आ गए.
राजेश खन्ना के चाहने वाले उस दौर में तो देश भर में हर उम्र के लोग थे, लेकिन आज भी कई लोग उनके और उनके स्टारडम के किस्से बड़े चाव से सुनते और सुनाते हैं. इन्ही में से एक किस्सा 53 साल पुराना है, जब हजारों लोगों की भीड़ ने देखने के लिए राजेश खन्ना को घेर लिया था. क्यों भीड़ में घबराने लगे थे काका और कैसे बची थी उनकी जान बताते हैं आपको वो अनसुना किस्सा.
राजेश खन्ना की एक्टिंग और लुक्स की दुनिया दीवानी थी. राजेश की एक झलक के लिए लोग बेसब्र हो जाते थे. उनके जैसी दीवानगी अब किसी सुपरस्टार के लिए देखने को नहीं मिलती. लड़कियों ने उन्हें खून से लेटर लिखे थे. ये तो सभी जानते हैं, लेकिन राजेश खन्ना के जाने के बाद लड़कियां उनकी गाड़ी को चूमने लगती थीं.
ये किस्सा तब का है जब राजेश खन्ना 1971 में आई फिल्म ‘दुश्मन’ की शूटिंग कर रहे थे. इसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस मुमताज थीं. गांव में शूटिंग होने के कारण फिल्म की टीम के पास सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी.
शूटिंग के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ राजेश खन्ना को नजदीक से देखने के लिए उनकी तरफ आने लगी. पहले तो राजेश सामान्य बने रहे, फिर लोग उन्हें जबरदस्ती पकड़ने, धक्का देने और शर्ट फटने लगी थी.
ये आलम देख काका घबरा गए थे और मदद के लिए आवाज देने लगे. ये कुछ मिनट तक चलता रहा. फिल्म में उनका एक्ट्रेस और काका की अच्छी दोस्त रहीं मुमताज ने ये सब देखा तो वो भीड़ को हटाकर आगे आईं और राजेश खन्ना को खींचकर बाहर ले गईं. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक शो के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि जब काका भीड़ से सेफ स्थान पर पहुंचे तो उनके बाल बिखरे थे और उनकी कमीज थोड़ी फट गई थी.
राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी बहुत पॉपुलर थी. दोनों का किसी फिल्म में होना सफलता की गारंटी माना जाता था. दोनों को पर्दे पर रोमांस करते देख युवा दिलों की धड़कन ही नहीं उमंगे भी सातवें आसमान पर पहुंच जाती थीं. दोनों ने ‘सच्चा-झूठा’, ‘दो रास्ते’, ‘आपकी कसम’, ‘अपना देश’, ‘प्रेम कहानी’, ‘बंधन’ और ‘रोटी’ जैसी हिट फिल्में दीं. आपको बता दें कि ‘खिलौना’ फिल्म में मुमताज ने संजीव कुमार के साथ काम किया था. इस जोड़ी को भी लोगों ने काफी पसंद किया था.