संजय राउत का BJP पर हमला, बहुमत से डर नहीं तो क्यों भाग रहे?

महाराष्ट्र मामले को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर मंगलवार को बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर बहुमत से डर नहीं है तो क्यों भाग रहे हैं? संजय राउत ने आरोप लगाया कि संविधान की हत्या की गई है। बहुमत हमारे पास है। सत्यमेव जयते की भी हत्या की गई है।

संजय राउत ने कहा कि कल दूध का दूध पानी का पानी हो गया है। हमको सुप्रीम कोर्ट के पास जाकर न्याय क्यों मांगनी पड़ रही है।

इससे पहले महाराष्ट्र में जारी हाई वोल्टेज सियासी ड्रामे के बीच शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस ने सोमवार को 162 विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

तीनों दलों के गठबंधन ‘महाविकास अघाड़ी’ की ओर से पेश इस पत्र पर शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे, एनसीपी के जयंत पाटिल और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट के दस्तखत हैं। समाजवादी पार्टी ने महाविकास अघाड़ी के पक्ष में अपने दो विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी सौंपी है।