बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर ने अपने दोनों भाइयों अनिल कपूर और बोनी कपूर के साथ बॉन्डिंग पर बात की है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने भाइयों के साथ कॉम्पिटिशन के बारे में भी अपनी राय रखी। संजय ने कबूला कि लोग हमेशा उन्हें भाई अनिल कपूर से कम सफल साबित करने पर तुले रहते हैं।
संजय ने अनिल कपूर के साथ अपने कॉम्पिटिशन के बारे में कहा, ‘मैं ये नहीं कहूंगा कि कॉम्पिटिशन नहीं है। मैं भी ये बात मानता हूं कि अनिल मुझसे ज्यादा सक्सेसफुल हैं लेकिन मैं खुद को उनसे ज्यादा खुश मानता हूं। मैं हमेशा मानता हूं भगवान मुझ पर मेहरबान रहे हैं। भले ही मैंने उनसे कम अचीव किया है लेकिन मुझे लगता है कि मैं ज्यादा खुश हूं। मैं हमेशा अच्छे मूड में होता हूं। मैं नहीं कह रहा कि अनिल दुखी रहते हैं लेकिन मैं कई मायनों में उनसे ज्यादा सुखी हूं।
संजय ने दोनों भाइयों अनिल और बोनी कपूर के साथ अपने संबंधों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम साथ रहे हैं, हम दो बेडरूम हॉल वाले घर में साथ रहे हैं, जब हमने शुरुआत की थी। हमारा परिवार एक-दूसरे के काफी क्लोज है। बेशक फिर आपके अपने बच्चे हो जाते हैं और कई चीजें होती हैं। कई बार ऐसे मौके आए जब मैं अनिल और बोनी से एक या दो महीने तक नहीं मिला लेकिन हम एक-दूसरे की इज्जत करते हैं, एक-दूसरे को प्यार करते हैं। भाइयों के साथ कॉम्पिटिशन की बातों से हमारे बीच कभी कोई अनबन नहीं होती है। फिल्म इंडस्ट्री में ये सब बातें आम हैं और समय के साथ फीकी पड़ जाती हैं।’
58 साल के संजय फिल्म प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर के बेटे हैं। बोनी और अनिल कपूर उनके बड़े भाई हैं। संजय ने 1995 में फिल्म ‘प्रेम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
उन्होंने ‘औजार’, ‘राजा’ और ‘सिर्फ तुम’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर कोई खास मुकाम तक नहीं पहुंच सका। संजय ओटीटी का रुख कर चुके हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ ओटीटी पर रिलीज हुई थी।