संजय दत्त को मिला संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा , तो बेटी त्रिशला दत्त ने दी प्रतिक्रिया

संजय दत्त को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का गोल्डन वीज़ा मिल गया है। संजय ने बुधवार को यह ख़बर सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की। उन्होंने वीज़ा के लिए वहां के अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया। वहीं, संजय की बेटी त्रिशाला दत्त ने भी संजय की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी।
संजय ने दो तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा कीं। एक में वो अपना पासपोर्ट कैमरे की ओर दिखा रहे हैं। तस्वीर में संजय मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी के साथ हैं, जो दुबई में जनरल डायरेक्ट्रेट ऑफ़ रेज़ीडेंसी एंड फॉरेन अफेयर्स के डायरेक्टर जनरल हैं। संजय ने तस्वीरों के साथ लिखा- मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी का मौजूदगी में यूएई का गोल्डन वीज़ा पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस सम्मान के लिए उनके साथ यूएई सरकार का शुक्रगुज़ार हूं। साथ ही संजय ने फ्लाई दुबई के सीओओ हमाद उबैदल्ला का शुक्रिया भी अदा किया।
संजय की इस पोस्ट पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है। मगर, संजय की बेटी त्रिशाला दत्त ने कमेंट में संजय के लुक्स की तारीफ़ की। त्रिशाला ने लिखा- आप शानदार दिख रहे हैं डैडी। आई लव यू।
गोल्डन वीज़ा यूएई में 10 साल रहने की अनुमति देता है। शुरुआत में यह बिज़नेसमैन और निवेशकों के लिए जारी किया जाता था, मगर पिछले साल से डॉक्टर्स, प्रोफेशनल्स, वैज्ञानिकों समेत कुछ ख़ास लोगों को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। संजय अक्सर दुबई छुट्टियां बिताने परिवार के साथ जाते रहते हैं।
बता दें, संजय दत्त इस साल केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में हैं। इस कन्नड़ फ़िल्म में संजय अधीरा नाम के विलेन का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म 16 जुलाई को रिलीज़ करने का एलान किया गया था, मगर मौजूदा हालात में फ़िल्म की रिलीज़ टल सकती है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। केजीएफ चैप्टर 2 को हिंदी में फ़रहान अख़्तर की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट रिलीज़ करेगी। फ़िल्म कन्नड़ भाषा के चर्चित कलाकार यश मुख्य किरदार में हैं। फ़िल्म में रवीना टंडन भी अहम किरदार में दिखेंगी। इसके अलावा रणबीर कपूर की फ़िल्म शमशेरा में भी संजय विलेन के रोल में हैं।