आज से रिलीज़ होगी सिनेमा घरों में सम्राट पृथ्वीराज एडवांस, बुकिंग में कार्तिक आर्यन से पीछे हुए अक्षय कुमार

सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) आज (3 जून) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। लंबे समय से अक्की की इस फिल्म की रिलीज अटकी पड़ी थी और ट्रेलर सामने आने के बाद इसे लोगों का मिला-जुला रिएक्शन ही मिला है। फिल्म रिलीज से पहले सम्राट पृथ्वीराज के एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस फिल्म को एडवांस बुकिंग के मामले में धीमी शुरुआत मिली है। सम्राट पृथ्वीराज को इस मामले में तो कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhualiayaa 2) ने भी मात दे डाली है। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स की ओर से अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की यह फिल्म कुछ खास कमाल तो नहीं ही दिखा पाएगी।
अक्षय कुमार की इस फिल्म से मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। बीते कुछ दिनों से अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर जोरो-शोरों से अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। सम्राट पृथ्वीराज को लेकर आ रहे सोशल मीडिया बज को देखकर भी यही लग रहा है कि अक्षय की यह फिल्म भी मुश्किल से ही कमाई कर पाएगी। देखा जाए तो अक्षय कुमार की पिछली रिलीज हुई कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं और अब ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी यही डर सता रहा है कि कहीं सम्राट पृथ्वीराज भी बॉलीवुड की बैक टू बैक फ्लॉप हो रही फिल्मों की लिस्ट में शामिल ना हो जाए।
बीते दिनों रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने एडवांस बुकिंग के दौरान 30 हजार टिकटें बेची थी। वहीं एस एस राजामौली की बिग बजट फिल्म आरआरआर (ट्रिपल आर) ने एंडवांस बुकिंग में इससे 3 हजार कम टिकटें ही बेची। रिपोर्ट में इस ओर भी इशारा दिया गया है कि एडवांस बुकिंग के दौरान सम्राट पृथ्वीराज का हाल आरआरआर के मुकाबले ज्यादा खराब है। एडवांस बुकिंग में अक्षय की फिल्म का हाल देखकर तो यही लग रहा है कि पहले दिन मुश्किल से ही यह डबल डिजिट में कमाई कर पाए। फिलहाल को अक्षय कुमार की यह फिल्म कई वजहों के चलते चर्चा बटोर रही है। हाल ही में सम्राट पृथ्वीराज को यूपी, एमपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में टैक्ट फ्री घोषित किया गया है।