सम्भल: चंदौसी में भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं अजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काशीराम जी का जन्मदिन मनाया .इस दौरान काशीराम जी की जयंती पर मंडल अध्यक्ष रविंद्र कुमार एडवोकेट उर्फ टिंकू ने प्रकाश डाला. संचालन हरि प्रकाश ने किया, अध्यक्षता सतवीर सिंह आजाद प्रभारी 31 विधानसभा चंदौसी ने की. यहां दलित ओबीसी एससी एसटी को न्याय दिलाना मंडल अध्यक्ष ने बताया काशीराम साहब का जन्म 15 मार्च 1934 को पंजाब प्रांत में हुआ. उन्होंने बहुजन समाजवादी पार्टी बामसेफ आदि संगठनों की स्थापना की . अपने कार्यकाल में गरीबों को महत्व दिया. यहां पर कार्यकर्ता अनिल बाबू बाल्मीकि नगर अध्यक्ष चंदौसी, विश्व कुमार ब्लॉक सचिव, भुवनेश कुमार, सरदार शिवपाल सिंह, जसवीर उर्फ जितेंद्र, चंद्रभान सिंह, मोहम्मद रफीक, तस्लीम मोहम्मद, इंतजार, सेवाराम, विशाल, एवरेज खान आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
सवांददाता: थान सिंह मौर्य