सम्भल: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के आहवान पर आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के हित में ग्राम फतेहपुर शमसोई से समस्त क्षेत्र के किसानों व समस्त समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर रैली का आयोजन किया गया. यह रैली गाँव सैदपुर ,आदमपुर , ऐंतोल ,कैथल व आटा गाँव होते हुए चंदौसी के संभल तिराहे पर पहुंची तो वहां पर पुलिस वालों ने रोका. इस रैली ने प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया. इसके बढ़ते विरोध को देखते हुए किसानों व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तार करके वनियाठेर थाने ले गये.
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी स्व छोटे लाल दिवाकर के बेटे रवि दिवाकर और कपिल दिवाकर, दीपक पाल, अशोक मौर्य, चन्द्रप्रकाश पृजापति, रफीक, पप्पू अली, यसीन,मुकेश पाल, रवेन्दर पाल, राजेश पाल, दिनेश पाल आदि लोग मौजूद रहे.
सवांददाता : थान सिंह मौर्य