सम्भल : मकर संक्रांति समरसता कार्यक्रम खिचड़ी भोज का हुआ विराट कार्यक्रम। अमरपुर काशी बिलारी पौष मास मकर संक्रांति के पावन अवसर पर समरसता कार्यक्रम के रूप में खिचड़ी भोज का कार्यक्रम विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रीमती मीरा अग्रवाल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, अमरपुर काशी में संपन्न हुई। जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। इससे पूर्व मुख्य वक्ता श्रीमान हेमराज जी, संभाग निरीक्षक, जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश मुरादाबाद, संभाग एवं समाजसेवी धर्म प्रेमी पंडित मोहन लाल शर्मा जी, जूनियर शिक्षक संघ, पूर्व जिला अध्यक्ष जगत नारायण शर्मा, विद्यालय के संरक्षक, कई शिक्षण संस्थाओं से जुड़े हुए शिक्षा प्रेमी श्रीमान अशोक कुमार सिंघल जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के श्री चरणों के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पा शंकर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय में एक भामाशाह दानदाता के द्वारा प्रदत्त जूतों का वितरण किया गया। श्वेता गुप्ता एमडीए कॉलोनी मुरादाबाद में श्री राम अग्रवाल प्रबंधक के द्वारा बड़ी संख्या में निर्धन बच्चों को गर्म स्वेटर वितरण किया गया। उप जिलाधिकारी बिलारी, श्रीमान प्रशांत तिवारी एवं तहसीलदार प्रभात सिंह के द्वारा प्रदान किया गया कंबल अमरपुर काशी पुलिस चौकी के दर्जनों गांव के चौकीदार आसपास ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिर हनुमान मंदिर के साधु संत महात्मा एवं आसपास गांव के दिव्यांग नेत्रहीन विधवा लोगों को कंबल प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने अतिथियों का परिचय स्वागत के बाद सभी को त्रिवेणी संगम प्रयागराज का लाया हुआ गंगाजल वितरित किया एवं सभी को तिलक लगाकर उनका स्वागत अभिवादन किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी से आग्रह पूर्वक निवेदन किया। हम जल संरक्षण करें अधिक जल को समरसेबल अनावश्यक चला कर बर्बाद ना करें। पर्यावरण संरक्षण करें। वृक्षारोपण खेत खलियान मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा पर मोक्षधाम अवश्य करें। ऊर्जा संरक्षण का ध्यान रखें और दूरदर्शन नशा से दूर रहें। अपने बच्चों को सामने गंदी गालियां देकर ना सुनाएं नहीं तो छोटे बच्चे उसी से सीखते हैं। वह गाली देने लगते हैं। बच्चे में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार तभी जागृत होगा जब हम उन्हें इन बुराइयों से दूर रखेंगे। बाद में सभी ने प्रेम पूर्वक बैठकर खूब श्रद्धा भाव से खिचड़ी, चटनी, सलाद, अचार, तिलगुल, रेवड़ी, रायता, देसी घी आदि का आनंद लिया सभी ने कार्यक्रम की सफलता को खूब सराहा। कार्यक्रम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह के लिए बूथ लगाया गया था। जिसमें सभी लोगों ने अपने श्रद्धा भाव के अनुसार दान देकर कूपन प्राप्त किए। इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के रमेश चंद्र यादव, महेश यादव, मौजूद रहे। डॉ महावीर सिंह चौहान,डॉक्टर वीरपाल यादव, हरिराम मास्टर साहब, नत्थू सिंह यादव, ठाकुर सोमपाल सिंह, विनोद कुमार शर्मा एवं स्वामी आजाद पुरी, स्वामी बालकनाथ गिरी, कॉल नाथ, विनय गिरी, खेड़ा हाजीपुर, चेतन पुरी, मड़ैया, भगवंतपुर, प्रेमपाल भूरे सिंह यादव, नेत्रहीन दिव्यांग शाहपुर, अनेक शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांग लोग भी चलकर आये। खबर पाकर अति प्रसन्न हुए। प्रधानाचार्य ने अंत में कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। बाद में अमरपुर काशी के निर्मित खिचड़ी के द्वारा सफीपुर चामुंडा मंदिर, समसपुर काली मंदिर, पर भी गांव वालों को आवाज लगाकर सुरेंद्र सिंह आचार्य, निर्मल प्रजापति ने खिचड़ी वितरित किया। वही अमरपुर काशी गांव के मोहल्ले के लोगों ने अपने घरों से पात्र लाकर खिचड़ी और रायता बड़ी मात्रा में सायंकाल खाने के लिए प्रसाद के रूप में अपने घरों को ले गए। शाम तक रमेश मौर्य, दानवीर प्रजापति, राकेश प्रजापति, कन्या भारती, प्रमुख मीनू यादव, राजवती ऋषि पाल सिंह, सभी को खिचड़ी बनाई थी। सलाद वितरित करते रहे।
सवांददाता: थान सिंह मौर्य