सोशल मीडिया अकाउंट्स से सामंथा ने हटाया ‘अक्किनेनी’ सरनेम, फैंस हैं परेशान- कहीं पति से तो नहीं हुई अनबन?

साउथ की पॉप्युलर और बड़ी एक्ट्रेस हैं सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसे बदलाव किए हैं जिससे फैंस के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, सामंथा ने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने नाम के आगे से अक्किनेनी हटा दिया है. अब उन्होंने डिस्प्ले नेम पर सिर्फ एस(S) लिखा है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सामंथा ने ये बदलाव किए हैं. वहीं फेसबुक पर अभी भी सामंथा अक्किनेनी नाम है.

अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आई है कि सामंथा ने ऐसा क्यों किया, लेकिन फैंस इससे काफी परेशान हो गए हैं. वो कमेंट कर रहे हैं कि कहीं सामंथा और नागा चैतन्य के बीच कोई अनबन तो नहीं हुई जिस वजह से एक्ट्रेस ने उनका सरनेम हटा दिया. बता दें कि सामंथा ने साल 2017 में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के बड़े बेटे और एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से शादी की थी. कई सालों के रिलेशनशिप के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों साउथ इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं.
शादी के बाद सामंथा ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने नाम के आगे अक्किनेनी सरनेम लगा दिया था जो नागा चैतन्य का है. वह कई बार नागा के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. हालांकि नागा सोशल मीडिया पर उतना एक्टिव नहीं हैं. अब सामंथा ने क्यों सरनेम हटाया ये तो खुद वही बता सकती हैं और फैंस को भी उनके जवाब का इंतजार रहेगा.
सामंथा साल 2020 में लास्ट फिल्म जानू(Jaanu) में नजर आई थीं जो कि एक तेलुगू फिल्म थी. इसके बाद वह इस साल पॉप्युलर सीरीज द फैमिली मैन 2 में नजर आईं (The Family Man 2). द फैमिली मैन 2 के जरिए सामंथा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया. इसके अलावा इसके जरिए ही सामंथा का हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी डेब्यू था.
सामंथा जल्द ही अपकमिंग फिल्म काठू वाकुला रेंदु काधल (Kaathu Vaakula Rendu Kaadhal) की शूटिंग शुरू करने वाली हैं जिसे विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें सामंथा के अलावा विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और नयनतारा (Nayanthara) लीड रोल में हैं. इसके अलावा सामंथा के पास गुनासेखर (Gunasekhar) की फिल्म शकुंतलाम (Shakuntalam) और अश्विन (Ashwin) की गेम ओवर (Game Over) फिल्म भी है.