रायबरेली में जानलेवा हमले में वांछित दो आरोपी फरार एक को सलोन पुलिस ने पकड़ कर छोड़ा ?

जानलेवा हमला सहित गम्भीर धाराओं में वांछित एक आरोपी को सलोन पुलिस ने दो दिनों तक थाना पर बैठाये रखा और छोड़ दिया वहीं दो अन्य आरोपी अब तक फरार हैं। जिस पर देशी बम के हमले से घायल युवक ने सलोन पुलिस पर आरोपियों से मिली भगत के गम्भीर आरोप लगाये हैं।

दरअसल पूरा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित शहजादपुर अतरथरिया गांव का है जहां के निवासी सत्यम साहू ने बताया कि 28 मई कि रात 9 बजे गांव के बाहर दुकान पर सामान लेने के दौरान गांव के ही अमित नाम युवक के घर में आए दो रिश्तेदार मुकेश व अमन ने साथ मिलकर सर पर देसी बम फेंक दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया आनंद फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन ले जाया गया जहां इलाज हुआ वहीं मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले तीनों युवकों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हद तो तब पार हुई जब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तारी के बाद छोड़ दिया युवक व उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शिकायती पत्र देकर आरोपियों कि गिरफ्तारी कि है।

रिपोटर – मुनेशर यादव