10 टीम के साथ मुस्तैदी से हो रही है सलमान खान के धमकी पत्र केस की जांच

सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिले धमकी भरे पत्र मामले में मुंबई पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। इस केस में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही सलमान खान और सलीम खान सहित कई लोगों से पूछताछ कर रही शुरू कर दी है। वहीं धमकी भरा पत्र मिलने के मामले में दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की गई है। इस बीच सलमान खान ने मिल रही इस धमकी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान की एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में अभिनेता को खाना सर्व करते हुए दिखाया है। ये तस्वीर हैदराबाद की है, इन दिनों सलमान हैदराबाद में ही मौजूद हैं। यहां वो शूटिंग के सिलसिले में आए हैं, तस्वीर के साथ कैप्शन में दावा किया गया है कि सलमान खान को किसी तरह की कोई धमकी नहीं मिली है।
फोटोग्राफर के अनुसार सलमान खान और सलीम खान को धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है। इसके लिए पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं। वहीं अभिनेता को धमकी देने वाले की तलाश करने के लिए मुंबई पुलिस की ओर से 10 टीम का गठन भी किया गया है। जिसमें लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच भी शामिल है। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा का बढ़ा दिया है।