सलमान खान पर हाल ही में चीटिंग करने का आरोप लगा हैl इसपर सलमान खान की टीम ने एक आधिकारिक वक्तव्य जारी कर कहा है कि सलमान खान का इससे कुछ भी लेना-देना नहीं हैl दरअसल सलमान खान, उनकी बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और छह अन्य लोगों के खिलाफ चीटिंग के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई हैl
इस पर सलमान खान की टीम ने बयान जारी कर सफाई दी हैl शुक्रवार को एएनआई के माध्यम से खबर आई है कि चंडीगढ़ पुलिस ने सलमान खान, उनकी बहन अलविरा खान अग्निहोत्री और छह अन्य लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज होने के बाद समन भेजा हैl यह शिकायत एक स्थानीय व्यापारी ने की हैl शिकायतकर्ता अरुण गुप्ता ने कहा है कि बिन ह्यूमन के एक कर्मचारी ने उनसे 2 करोड़ रुपए फ्रेंचाइजी में निवेश करने के लिए कहा थाl अरुण गुप्ता ने यह भी कहा कि बीइंग ह्यूमन के कर्मचारी ने यह भी दावा किया कि सलमान खान स्टोर पर आएंगेl
अब इस पर सफाई देते हुए सलमान खान की टीम ने कहा है, ‘दिसंबर 2015 में बींग ह्यूमन सलमान खान फाउंडेशन ने स्टाइल कोशंट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड को ज्वेलरी वर्टिकल का ग्लोबल लाइसेंसी नियुक्त कियाl बीइंग ह्यूमन के अंतर्गत यही कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स देख रही थीl इसी कंपनी ने अरुण गुप्ता की मॉडर्न ज्वैलर्स के साथ 2018 में एमओयू साइन किया थाl इस कंपनी का बींग ह्यूमन द सलमान खान फाउंडेशन से कोई करार नहीं हैl इसके चलते इसका सलमान खान, अलवीरा खान अग्निहोत्री या अन्य लोगों से कोई लेना देना नहीं हैl सलमान खान बिंग बीइंग ह्यूमन के मालिक हैं और वह बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के ट्रस्टी नहीं हैl हमने मामले में लिखित स्पष्टीकरण दे दिया हैl मामला अभी न्याय संगत हैl इसके चलते हैं हम अभी और कुछ नहीं कह पाएंगेl’
शिकायतकर्ता अरुण गुप्ता का दावा है, ‘शोरूम खोलने के बाद हमें कोई मौका नहीं मिलाl हमें सलमान खान से मिलने के लिए बुलाया गया थाl मैं उनसे मिला था और उन्होंने मुझे वादा किया थाl अब डेढ़ वर्ष बीत गए हैंl मुझे कुछ नहीं मिला हैl सलमान मेरे पत्रों का जवाब भी नहीं देतेl’ वहीं चंडीगढ़ के एसपी केतन बंसल ने कहा, ’13 जुलाई तक का उत्तर देने के लिए कहा गया हैl अगर कुछ भी अपराधिक पाया जाएगा तो एक्शन लिया जाएगाl’ सलमान खान फिल्म अभिनेता हैl उनपर इसके पहले भी कई आरोप लग चुके हैं और कई मामलों में वह कोर्ट और जेल की यात्रा भी कर चुके हैंl