भरतपुर में आरक्षण की मांग करने वाले आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और कई बार आंदोलनकारी हाइवे की तरफ आए, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा। लेकिन देर शाम होते ही आंदोलनकारियों ने नेशनल हाइवे पर फिर से कब्जा कर लिया और इस दौरान पुलिस देखती रह गई। पुलिस के कड़े बंदोबस्त होने के बावजूद भी आंदोलनकारियों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया।
माली, सैनी, मौर्य और कुशवाहा समाज के प्रदर्शनकारी लोग 12 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर अड़े हुए हैं, जिसके चलते शुक्रवार सुबह से ही आंदोलनकारी नेशनल हाइवे पर पहुंचने के लिए लाख प्रयास कर रहे थे। लेकिन एसपी श्याम सिंह ने भरतपुर जिले की सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया था कि किसी भी तरह से आंदोलनकारी हाइवे पर न पहुंचे और कई जगह पर पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की झड़प भी हुई। आंदोलनकारियों ने इस दौरान नेशनल हाइवे पर जाने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई और पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।नेशनल हाइवे जयपुर-आगरा जाम करने के बाद मौके पर पहुंची काफी संख्या में महिलाओं ने एक बयान मीडिया के सामने दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार उन्हें कई बार से लॉलीपॉप दे रही है। लेकिन अबकी बार हम सरकार की बातों में नहीं आएंगे और हम अपना हक 12 प्रतिशत का आरक्षण लेकर रहेंगे। इस दौरान वहां पर अन्य समाज के लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने अपने बयान जारी किए हैं।