सैफई थाना पुलिस दो मुकदमों के बांछित जिस अभियुक्त रवि यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। वहीं उस अपराधी को अपना भाई बताते हुए महेवा की एक यूट्यूबर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
लोगों ने उक्त फोटो का स्क्रीनशॉट वीडियो बनाकर ट्विटर पर अपलोड कर इटावा पुलिस को शिकायत की जैसे ही ट्विटर पर शिकायत की गई थाना सैफई पुलिस सक्रिय हुई और थाना बकेवर पुलिस को उक्त युवती के घर भेज कर अपराधी की तलाश की तो युवती ने बताया कि अभियुक्त के साथ मेरी फोटो आगरा की है। फिलहाल युवती ने इंस्टाग्राम से अपराधी के साथ की फोटो को हटा दिया है। फिलहाल थाना सैफई पुलिस जांच में जुटी है कि उक्त अभियुक्त के साथ युवती का वह फोटो कब लिया गया है और कहां का है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जब सैफई पुलिस ने अपराधी रवि यादव के घर दबिश दी तो रवि यादव ने पुलिस पर झूठे आरोप लगाकर एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। अभियुक्त के द्वारा पुलिस के खिलाफ वीडियो अपलोड करने के दो दिन बाद युवती ने अपराधी को भाई बताकर उसके साथ फोटो शेयर की है। इससे अभियुक्त के साथ युवती का संबंध जाहिर हो रहा है।
दबिश को सैफई पुलिस की गुंडागर्दी बताकर अभियुक्त ने इंस्टाग्राम पर किया वीडियो बायरल
फरार अभियुक्त रवि यादव ने तीन दिन पूर्व इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है और जिस पर केप्शन में सैफई पुलिस की गुंडागर्दी लिखा है तीन मिनट के उस वीडियो में थाना सैफई पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए है। वीडियो को अब तक तीन लाख लोग देख चुके है और तेरह हजार लोग शेयर कर चुके है। सत्ताईस हजार लोगों ने लाइक किया है और तेरह सौ पचास लोगों ने अपराधी की वीडियो कमेंट किया है। अभियुक्त कह रहा है कि पुलिस ने लिमिट क्रॉस कर दी है। इस मामले में थानाध्यक्ष सैफई ने बताया कि उक्त अपराधी दो मुकदमे में बांछित है पुलिस ने तलाश में दबिश दी थी। वीडियो में लगाये जा रहे सभी आरोप फर्जी है।
वादी प्रवीन कुमार ने एसएसपी से की महेवा की यूटूबर की शिकायत
थाना सैफई में दर्ज मुअस 109(1) 351(3) के वादी प्रवीण कुमार ने एसएसपी इटावा को पत्र भेजकर महेवा की युवती के विरुद्ध शिकायत की है उन्होंने एसएसपी को भेजे प्रार्थनापत्र में बताया कि उक्त युवती ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी अभियुक्त रवि यादव को भाई बताकर फोटो लगाया है युवती अभियुक्त की इंस्टाग्राम आईडी से भी जुड़ी है और लगातार अभियुक्त को संरक्षण दे रही है। युवती द्वारा उक्त फोटो आगरा बताया जा रहा है उन्होंने एसएसपी से मांग की कि युवती के द्वारा अपने मोबाइल से लिए गए फोटो का डिटेल्स प्राप्त कर लोकेशन के आधार पर युवती के विरुद्ध कार्यवाही करें।