सैफ अली खान हीरो से ज्यादा विलेन लुक में जमते हैं,5 भयानक रोल हैं इसके सबूत!

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जल्द ही फिल्म आदिपुरुष में रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म से सैफ अली खान का लुक अभी रिवील नहीं किया गया है लेकिन शूटिंग के दौरान की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें इस फिल्म में कितने भयानक अवतार में दिखाया जाएगा।
सैफ एक दमदार हीरो के अंदाज में नजर आते रहे हैं लेकिन आज हम आपको उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें दिखा रहे हैं जो इस बात का सबूत हैं कि सैफ हीरो से ज्यादा विलेन के लुक में जमते हैं। सैफ अली खान की ये तस्वीरें बताती हैं कि क्यों रावण के किरदार के लिए सैफ अली खान बेस्ट चॉइस हैं।
साल 2019 में आई सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली लेकिन इस फिल्म से सैफ अली खान का लुक जमकर वायरल हुआ। फिल्म में सैफ ने एक नागा साधु का रोल निभाया था जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं।
सैफ अली खान द्वारा निभाए गए सबसे भयानक और डरावने विलेन वाले रोल्स में उनका Tanhaji: The Unsung Warrior वाला रोल भी शामिल है। फिल्म में सैफ अली खान ने Udaybhan Singh Rathore का किरदार निभाया था जो मराठाओं के खिलाफ लड़ा था।फिल्म ओमकारा में भी सैफ अली खान निगेटिव रोल में नजर आए थे। साल 2006 में आई इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म में Ajay Devgn, Saif Ali Khan, Vivek Oberoi, Kareena Kapoor Khan, Konkona Sen Sharma और Bipasha Basu ने अहम किरदार निभाए थे।Preity Zinta, Saif Ali Khan और Chandrachur Singh स्टारर ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा थी जिसमें टीनेज प्रेग्नेंसी की कहानी दिखाई गई थी। फिल्म में सैफ अली खान ने एक आशिक मिजाज शख्स का रोल प्ले किया था। यहां भी सैफ जबरदस्त ढंग से निगेटिव रोल प्ले करने में कामयाब रहे।
इस लिस्ट में आखिरी लेकिन सबसे खास नाम है आदिपुरुष का जिसमें सैफ रावण का रोल कर रहे हैं। फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। कहते हैं कि फिल्म के लिए ओम राउत ने सैफ की हाइट 8 फुट तक बढ़ाई है और उन्हें लार्जर दैन लाइफ दिखाने की कोशिश की है।