कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भयावह रूप की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते सिनेमा घरों को आस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, जिसके कारण फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्मों की रिलीज डेट को टाल दिया और कुछ ने अपनी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसल किया है।
अब खबरें आ रही हैं कि सैफ अली खान और अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म ‘भूत पुलिस’ को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दिया गया है। ‘रमेश तौरानी ने बताया कि मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था, क्योंकि मुझे नंवबर 2021 से पहले सिनेमाघरों के खुलने की उम्मीद नहीं है। जिस तरह से चीजें चल रही है उसके हिसाब से वक्त को समान्य होने में बहुत टाइम लगने वाला है।’
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘भूत पुलिस’ के प्रोड्यूसर ने आगे कहा कि, ‘मुझे सितंबर 2021 में फिल्म को रिलीज करनी थी। मुझे लगा कि इस वक्त में बेहतर होगा आगर मैं अपने वादे पर कायम हूं, तो हां इस फिल्म को सितंबर या अक्टूबर में ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।’ ‘मैं पब्लिक डोमेन में रूपयों की चर्चा नहीं करता लेकिन मेरे पास एक अच्छी डील है और मुझे इस डील में शॉर्टचेंज नहीं किया गया है।’ हालांकि उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए थिएटर को ही अपनी पहली पसंद बताया है
आपको बता दें कि इससे पहले शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘हंगामा 2’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की घोषणा की गई थी। इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। ये फिल्म साल 2003 में आई ‘हंगामा’ का सीक्वल है।