साहरनपुर : मुन्नालाल और जय नारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज में गांधी जयंती की उपलक्ष में ” स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” मनाया जा रहा है । जिसके तहत महाविद्यालय की छात्रा के साथ-साथ महाविद्यालय की प्रवक्ता ने श्रमदान किया। इस कार्यक्रम का संचालन NSS प्रभारी मालती देवी ने किया। फिर इसके बाद महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रोफेसर अनुपम बंसल और मुख्य अतिथि गौरव चमोली एवं उनके साथ श्री नीतीश जी के द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी को माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद संगीत विभाग के असि. प्रो. कु. तान्या, चेल्सी, दिव्यांशी, खुशी, के द्वारा रामधुन, से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसके पश्चात सीबा स सत्तार और जैनब ने गांधी और शास्त्री के विचारों को भाषण दिया । एम ए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा आयुषी के द्वारा अगर तुम ना हो तो बाबू कविता प्रस्तुत की। उसके बाद फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के अंतर्गत आयशा ,वंशिका, सिमरन, ने गांधी एवं शास्त्री प्रेरणादायक उद्बोधन का वाचन किया ।
सवांददाता: अजीत कुमार मौर्य