अश्विन ने लिया संन्यास तो भावुक हुए सचिन तेंदुलकर ?

रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे टेस्ट के बाद अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. कई क्रिकेटरों ने अश्विन को खास शब्द कहकर विदाई दी. लेकिन भारतीय क्रिकेट में कुछ बड़ा हो और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन न आए. ऐसा कैसे हो सकता है. आप सभी जानना चाहते होंने कि अश्विन के संन्यास के बाद सचिन तेंदुलकर ने उनके बारे में क्या कहा और भविष्य के लिए उन्हें क्या राय दी.

सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा,”अश्विन, मैं हमेशा से आपकी इस बात की तारीफ करता रहा हूं कि आप किस तरह से खेल को अपने दिमाग और दिल के साथ एकदम सही तालमेल के साथ खेलते हैं. कैरम बॉल को बेहतरीन तरीके से खेलने से लेकर रन बनाने तक आपने हमेशा जीत का कोई न कोई रास्ता निकाला है. आपको एक होनहार खिलाड़ी से भारत के सबसे बेहतरीन मैच विजेताओं में से एक बनते देखना शानदार रहा है. आपकी विरासत सभी को प्रेरित करेगी. आपको नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं.”

श्विन ने भारत के लिए हर फॉर्मेट में अच्छा परफॉर्म किया है. अश्विन ने मैच के बाद कहा,” मुझे लगता है कि मुझे रोहित के साथ (पीसी पर रोहित के साथ बैठने पर) होना मेरे लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी साल होगा. एक क्रिकेटर के रूप में मुझमें अभी भी कुछ बचा हुआ है.”

अश्विन ने आगे कहा,” लेकिन मैं घरेलू और क्लब-स्तरीय क्रिकेट में इसका फायदा उठाना चाहूंगा. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में मेरा ये आखिरी दिन होगा. मैंने रोहित और मेरे कई अन्य साथियों के साथ मौज किया. पिछले कुछ सालों में हमने उनमें से कुछ को खो दिया है, हम उन आखिरी टाइम में साथ रहे हैं.

Leave a Comment