एस. जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री से मिले, कोरोना समेत कई अहम मामलों पर हुई चर्चा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को ब्रिटेन के चार दिवसीय दौरे पर लंदन पहुंचे, जहां पर उन्होंने G-7 की बैठक में शिरकत की। कोरोना महामारी के बीच G-7 ने विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस दौरान जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। साथ ही कोरोना महामारी समेत कई गंभीर मसलों पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि मेरे पुराने दोस्त एंटनी ब्लिंकन से मिलकर काफी अच्छा लगा। हम दोनों में कोरोना महामारी और वैक्सीन उत्पादन को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा आपूर्ति श्रृंखलाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। वहीं कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए हाल ही में अमेरिका ने ऑक्सीजन और रेमेडिसविर भेजी थी, जिस पर जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री को धन्यवाद कहा। इसके अलावा बैठक में प्रशांत महासागर, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, म्यांमार हिंसा और जयवायु परिवर्तन के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
G-7 के चेयरमैन के रूप में ब्रिटेन ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान के महासचिव को आमंत्रित किया है। इस बैठक का प्रमुख मुद्दा कोरोना महामारी से निपटने का है। ब्रिटिश विदेश मंत्री के मुताबिक बैठक में रूस और चीन के दुष्प्रचार तथा पश्चिमी देशों के खिलाफ उनके रवैये पर भी चर्चा होगी।