रूसी विंगर आंद्रे मोस्तोवाय (andrei Mostovoy) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के कारण यूरोपीय चैंपियनशिप यूरो 2020 (Euro Cup 2020) की टीम से बाहर हो गये हैं. मोस्तोवाय पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें वायरस के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. रूसी टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि मोस्तोवाय की जगह डिफेंडर रोमन इवगेनीव को टीम में रखा गया है.रूस को यूरो 2020 में अपना पहला मैच बेल्जियम के खिलाफ शनिवार को सेंट पीटर्सबर्ग में खेलना है.
‘मिनी वर्ल्ड कप’ कहा जाने वाला यूरो कप (Euro Cup) 11 जून से शुरू हो चुका है. यह टूर्नामेंट भले ही 2021 में हो रहा है, लेकिन इसे यूरो 2020 (Euro 2020) का नाम ही दिया गया है. यूरो कप के मुकाबले 11 जून से 11 जुलाई तक यूरोप के 11 अलग-अलग शहरों में होंगे.
3300 करोड़ रुपये की इनामी राशि
यूईएफए (UEFA) ने कहा है कि यूरो 2020 लोगों को ये याद दिलाएगा कि कैसे पूरा फुटबॉल परिवार कोरोनावायरस महामारी से पैदा हुए हालात का मुकाबला करने के लिए एकसाथ आया. यूरो 2020 में करीब 3300 करोड़ रुपए (Euro 2020 Prize Money) की इनामी राशि दी जाएगी. :
इसमें से विजेता टीम को लगभग 88 करोड़ रुपए मिलेंगे. यूएफा के अनुसार, 1960 में पहला फाइनल जीतने के बाद सोवियत यूनियन के सभी 17 खिलाड़ियों को 200-200 डॉलर यानी कुल 3400 डॉलर दिए गए थे