रूस :Google Map ने बताया गलत रास्ता, 18 साल के लड़के की भीषण सर्दी में जमने से मौत

कभी-कभी एक छोटी सी गलती आपके लिए जिंदगी और मौत का सवाल बन जाती है. रूस के साइबेरिया में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें Google Map की एक छोटी सी गलती के चलते 18 साल का लड़का रास्ता भटक गया. लड़का जिस गलत रास्ते पर गया वहां रात में तापमान -50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और उसकी सर्दी में जमने से मौत हो गयी. ये दोनों इस सड़क पर कई दिनों तक फंसे रहे थे.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक सर्गे उस्तीनोव और वाल्दीस्लाव इस्तोमिन साइबेरिया के port of Magadan जा रहे थे लेकिन गूगल मैप्स की मदद लेने के चलते वे गलत दिशा में चले गए. वे गलती से Road of Bones पहुंच गए थे जो कि रात के वक़्त काफी खतरनाक मानी जाती है क्योंकि यहां अचानक तापमान गिर जाता है. गूगल मैप ने शार्टकट के चक्कर में दोनों को ऐसे रास्ते पर भेज दिया जो न सिर्फ बंद था बल्कि काफी जटिल भी था. ये दोनों दुनिया के सबसे ठंडे शहर Yakutsk से port of Magadan की यात्रा पर निकले थे.

कार बंद पड़ गयी, एक हफ्ते तक फंसे रहे
ये सड़क पूरी तरह से बर्फ से ढकी हुई थी और सर्दी बढ़ने के बाद कार के रेडियेटर ने भी काम करना बंद कर दिया. इन दोनों लड़कों को नहीं पता था कि भीषण सर्दी से कैसे निपटना है और इसलिए उनमें से एक की जमने से मौत हो गयी जबकि दूसरे के हाथ-पांव बुरी तरह जमे हुए हैं और उन्हें काटना पड़ सकता है. खबर के मुताबिक सर्गे का पूरा शरीर पत्थर की तरह जमा हुआ मिला है जबकि वाल्दीस्लाव अभी भी जिंदा है लेकिन बुरी हालत में है. सर्गे की मौत हाइपरथेमिया की वजह से हुई है.जिस सड़क पर सर्गे की मौत हुई है वह ‘मौत की सड़क’ के नाम से भी जानी जाती है. कहा जाता है कि इसे बनाने के लिए स्टालिन ने राजनीतिक कैदियों का सहारा लिया था. इसे बनाने के दौरान भी 10 लाख लोगों की जान गयी थी. Yakutsk से port of Magadan की दूरी कोलिमा फेडरल हाइवे के जरिए 1900 km है जबकि रोड ऑफ़ बोन्स से होते हुए ये 1733 km है. इसी के चलते गूगल मैप्स ने दोनों लड़कों को इस रास्ते पर जाने का सजेशन दिया था. बताया जाता है कि साल 1970 के बाद से ही इस सड़क का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसी के चलते दोनों की मदद के लिए पुलिस पेट्रोल को भी यहां पहुंचने में कई दिन लग गए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ