साउथ अफ्रीका (South Africa) ने शनिवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 67 रनों से हरा दिया. इसी जीत से राजस्थान रॉयल्स को बेहद खुशी मिलेगी क्योंकि साउथ अफ्रीका की जीत का जो स्टार रहा है उसका राजस्थान रॉयल्स से हाल ही में नाता जुड़ा है. साउथ अफ्रीका की इस मैच के जीत के हीरो रहे स्पिनर तबरेज शम्सी(Tabrez Shamshi). शम्सी ने पांच विकेट ले श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. उन्होंने 7.4 ओवरों में 49 रन देकर पांच विकेट लिए. शम्सी के इस प्रदर्शन को देखकर राजस्थान रॉयल्स के प्रबंधन को राहत की सांस आई होगी क्योंकि हाल ही में आईपीएल की इस पूर्व विजेता ने शम्सी को अपने साथ जोड़ा है. राजस्थान ने आईपीएल-14 के बाकी बचे सीजन के लिए शम्सी को ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई के स्थान पर जोड़ा है.
शम्सी इस समय टी20 में नंबर एक गेंदबाज हैं. उन्होंने वनडे मैच में भी अपनी उपयोगिता सिद्ध की है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 284 रनों की चुनौती रखी थी. शम्सी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजी विफल हो गई और 36.4 ओवरों में 197 रनों पर ढेर हो गई. शम्सी ने धनंजय डी सिल्वा, चरिथा असालंका, दासुन शनका, दुशमंथा चामिरा और अकिला धनंजय के विकेट लिए.
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उसके लिए सलामी बल्लेबाज यानेमन मलान ने 121 रनों का पारी खेली. उन्होंने 135 गेंदों का सामना कर नौ चौके और एक छक्का मारा. उन्होंने क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा की कमी को बिल्कुल भी नहीं खलने दिया. एडिन मार्कराम के साथ मिलकर उन्होंने 43 रन जोड़े. मार्कराम ने 21 रन बनाए. इसके बाद मलान ने रीजा हेंड्रिक्स के साथ 96 रनों की साझेदारी की. हेंड्रिक्स ने 54 गेंदों पर 51 रन बनाए. विकेटकीपर हेनरिक क्वालसेन ने भी तेजी से 43 रन जोड़े. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा. क्लासन का विकेट 263 के कुल स्कोर पर गिरा. इसी स्कोर पर मलान भी आउट हो गए. उन्होंने 135 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया.
श्रीलंका को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो उसे मिली नहीं, कागिसो रबाडा ने पांचवें ओवर में अविश्का फर्नांडो को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने भानुका राजापक्षा को भी खाता नहीं खोलने दिया. शीर्ष क्रम के विफल होने के बाद असालंका ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन उनको कोई साथ देने वाला नहीं मिला. असालंका ने 69 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान शनाका ने 30 और चामिका करूणारत्ने ने 36 रन बनाए. इन लोगों का संघर्ष हालांकि टीम को जीत नहीं दिला सका.