फिल्म आरआरआर (RRR) बॉक्स ऑफिस पर तूफानी पारी खेल रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 750 करोड़ रुपये की कमाई की है। राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म आरआरआर को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। फिल्म देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी धमाका कर रही है, हालांकि फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में भी फैन्स जानना चाह रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि फिल्म एक नहीं बल्कि दो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगी।
बता दें कि थलाइवी और राधे श्याम की तरह ही फिल्म आरआरआर भी अलग- अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगी। अभी तक की जानकारी के मुताबिक फिल्म आरआरआर के तेलुगू, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ वर्जन जी5 पर रिलीज होंगे। बताया जा रहा है कि रिलीज के करीब 2 महीने बाद फिल्म के साउथ वर्जन्स ओटीटीट पर रिलीज होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 मई को आरआरआर के साउथ वर्जन्स जी5 प रिलीज होंगे।
ये तो बात हो गई फिल्म आरआरआर के रीजनल साउथ वर्जन्स की, लेकिन अब हिंदी पट्टी के दर्शक भी जरूर जानना चाह रहे होंगे कि फिल्म का हिंदी वर्जन कब ओटीटी पर रिलीज होगा और कौनसे ओटीटी पर होगा। तो बता दें कि हिंदी दर्शकों का इंतजार थोड़ा लंबा होगा। आरआरआर का हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकता है, वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म रिलीज के करीब 3 महीने बाद, यानी 25 मई को प्रीमियर हो सकती है।
गौरतलब है कि कई फिल्में थिएटर रिलीज के बाद काफी जल्दी ओटीटी पर आ जाती हैं, लेकिन आरआरआर के मेकर्स ने फिल्म की थिएटर में टिके रहने के हिसाब से ही ये बड़ा फैसला लिया है। हालांकि जी5 और नेटफ्लिक्स की रिपोर्ट्स को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के गलियारों से तो यही खबरें सामने आ रही हैं। वैसे बता दें कि फिल्म के हिंदी वर्जन को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म करीब 120 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
आरआरआर के एक्शन और वीएफएक्स को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं और यही वजह है कि फिल्म खूब तेजी से कलेक्शन भी कर रही है। हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद ही फिल्म तुरंत कुछ वेब साइट्स पर लीक हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ साइट्स पर तो फिल्म एचडी में भी लीक हो गई थी। इसके बीच अब खबर सामने आई है कि फिल्म यूट्यूब पर भी लीक हो गई है।