आइपीएल के 13वें सीजन को लेकर बीसीसीआइ ने वेट एंड वॉच की नीति अपना रखी है। फिलहाल के लिए इस लीग को कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है और उसके बाद ही इस पर कोई फैसला किया जाएगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने अपनी ऑलटाइम आइपीएल इलेवन का चयन किया है। अपनी प्लेइंग इलेवन में उन्होंने चार विदेशी खिलाड़ियों समेत सात भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है। उन्होंने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम के 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना है।
आरपी सिंह ने टीम में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के जोड़ीदार के तौर पर डेविड वॉर्नर को चुना है। अपनी टीम में उन्होंने तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली को जगह दी है। चौथे क्रम के लिए उन्होंने एबी डिविलियर्स का चयन किया है जबकि पांचवें नंबर पर महेंद्र सिंह धौनी उनकी टीम में मौजूद हैं। टीम में छठे क्रम पर उन्होंने तूफानी ऑल राउंडर आंद्रे रसेल को रखा है।
उन्होंने अपनी फेवरेट आइपीएल टीम में दो स्पिनर के तौर पर आर अश्विन को शामिल किया है जो बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। तो वहीं अमित मिश्रा को अश्विन के जोड़ीदार के तौर पर शामिल किया गया है। आरपी सिंह ने अपनी टीम में तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है जिनमें भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। उन्होंने अपनी टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर रवींद्र जडेजा को जगह दी है। इस टीम का कप्तान कौन होगा ये उन्होंंने साफ नहीं किया।