रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हरा दिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हरा दिया। टीम ने लीग स्टेज में लगातार 6 मैच जीते। इस जीत से RCB ने नौवीं बार IPL के प्लेऑफ में जगह बना ली। वहीं इस हार से चेन्नई का सफर यहीं समाप्त हो गया
चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। CSK 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। एमएस धोनी, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा आखिरी ओवर में 7 रन ही बना सके। फाफ डु प्लेसिस ने 39 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। डु प्लेसिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत से RCB ने 14 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में बेहतर रनरेट के आधार पर जगह बना ली। टीम को आखिरी लीग मुकाबले में CSK के खिलाफ कम से कम 18 रन से जीत की जरूरत थी। टीम ने 27 से जीत हासिल की। टीम प्लेऑफ में 22 मई को एलिमिनेटर खेलेगी। एलिमिनेटर मैच में RCB का सामना पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा।