विमेंस प्रीमियर लीग के सीजन-2 के प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जगह बना ली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग के सीजन-2 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी लीग मुकाबले में 7 विकेट से हराया। बेंगलुरु की जीत के साथ ही यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं।
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम 19 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बेंगलुरु ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन बनाते हुए जीत हासिल की और प्लेऑफ में प्रवेश किया। एलिस पेरी प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने नाबाद 40 रन बनाए और 6 विकेट हासिल किए।
114 रन का टारगेट चेज करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने 25 रन के स्कोर पर ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। सोफी मोलेनिक्स 9 और कप्तान स्मृति मंधाना 11 रन बनाकर आउट हुईं।
ओपनर्स के आउट होने के बाद एलिस पेरी (40 रन) ने पारी संभाली और टीम को जीत दिलाई। पेरी ने ऋचा घोष (36* रन) के साथ 53 बॉल पर 76 रनों की अटूट साझेदारी की। मुंबई की शबनिम इस्माइल, हेली मैथ्यूज और नेटली सीवर-ब्रंट को एक-एक विकेट मिला।
हेली मैथ्यूज (26 रन) और सजीवन सजना (30 रन) पहले बल्लेबाजी करते उतरी मुंबई इंडियंस को शानदार शुरुआत दिलाई। एक समय टीम का स्कोर 8 ओवर में 60/1 रहा। उसके बाद विकेट गिरना शुरू हो गए और बाद की कोई भी बल्लेबाज रुककर नहीं खेल सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर तो खाता भी नहीं खोल सकीं।
बेंगलुरु की ओर से एलिस पेरी ने 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सोफी मोलेनिक्स, सोफी डिवाइन, आशा शेभना और श्रेयंका पाटिल को एक-एक विकेट मिला।
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रयॉन, हेली मैथ्यूज, हुमायरा काजी, इजाबेल वॉन्ग, जिंतिमनी कलिता, नेटली सीवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, साइका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनिम इस्माइल, सजीवन सजना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफर और कीर्तन बालाकृष्णन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), आशा शोभना, दिशा कसत, एलिस पेरी, नादिन डी क्लर्क, इंद्राणी रॉय, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयांका पाटिल, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, एकता बिष्ट, कैट क्रॉस, शुभा सतीश, एस (सब्बिनेनी) मेघना, सिमरन बहादुर और सोफी मोलेनिक्स।