रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग के सीजन-2 में अपना पहला मैच जीत लिया। टीम ने यूपी वॉरियर्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। यूपी वॉरियर्स 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन ही बना सकी।
पहली इनिंग्स में भारतीय टीम की प्लेयर दीप्ती शर्मा ने अपनी नेशनल टीम की साथी ऋचा घोष को बोल्ड कर दिया। वहीं, दूसरी पारी में बेंगलुरु की लेग स्पिनर आशा शोभना ने 5 विकेट झटक कर मैच पलट दिया।एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सद्गुरु भी मैच देखने पहुंचे।
बेंगलुरु के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाली ऋचा घोष बोल्ड हो गई। 19वें ओवर की पांचवीं बॉल पर दीप्ती शर्मा ने लेंथ बॉल फेंकी। ऋचा शॉट खेलने के लिए ऑफ साइड में आई, लेकिन बॉल उनके बल्ले से लगकर ऑफ स्टंप पर जा लगी। घोष ने 37 बॉल पर 62 रन की पारी खेली।
पारी में बेंगलुरु के लिए 53 रन बनाने वाली एस मेघना को दीप्ती की बॉल पर जीवनदान मिला। छठे ओवर में दीप्ती नेलेंथ बॉल फेंकी। इसपर मेघना ने फ्रंट फुट पर आकर लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला। इस दौरान ताहिलिया मैक्ग्रा भागते हुए बाई ओर आई, लेकिन कैच लपकते समय बॉल उनके हाथों के बीच से निकल गई। कैच ड्रॉप हुआ और मेघना को जीवनदान मिला।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु मैच देखने पहुंचे। कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले सतगुरु व्यक्तिगत रूप से मैच देखने आए हैं क्योंकि मैच बेंगलुरु में हो रहा है और बेंगलुरु की टीम मैच खेल रही है।
बेंगलुरु की श्रेयांका पाटिल ने सिक्स लगा कर पारी खत्म की। पारी के आखिरी ओवर मेंसोफी एक्लेस्टोन ने लो फुल-टॉस फेंकी। इसपर श्रेयांका ने मोमेंटम बनाया और आगे बढ़कर डीप मिडविकेट में सिक्स लगा दिया और स्कोर 157 रन तक पहुंचा दिया।
बेंगलुरु की सोफी ग्रेस मोलिनक्स ने मैच के दूसरे ओवर में ही कप्तान एलिसा हीली को बोल्ड कर दिया। दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर सीधे लेंथ गेंद फेंकी। हीली ने शॉट को पूरी तरह मिसटाइम किया, इस कारण बॉल मिस हो गई और मिडिल स्टंप पर जा लगी। हीली 4 बॉल में 5 रन बना कर आउट हुई।
ना सकी।
यूपी की इनिंग्स में सिमरन बहादुर ने ताहिलिया मैक्ग्रा का कैच ड्रॉप पर दिया। छठे ओवर की दूसरी बॉल पर श्रेयांका पाटिल की गेंदपर मैक्ग्रा ने कट खेला। 30 गज के घेरे में कवर पॉइंट पर फील्डिंग कर रही सिमरन बहादुर के पास बॉल आई। बहादुर ने कैच लपका लेकिन बॉल उनके हाथ से फिसल गई और मैक्ग्रा को जीवनदान मिल गया। हालांकि मैक्ग्रा मैच में 22 रन ही बनाकर बोल्ड हो गई।
बेंगलुरु की बॉलर शोभना आशा ने एक ओवर में 3 विकेट लेकर मैच पलट दिया। 16 ओवर के बाद यूपी को 4 ओवर में 32 रन चाहिए थे। टीम के पास 7 विकेट थे।
इस ओवर की पहली ही बॉल पर आशा शोभना ने श्वेता शेहरावत को स्मृती मंधाना को कैच आउट करा दिया। चौथी बॉल पर आशा ने ग्रेस हैरिस को बोल्ड कर दिया। वहीं, ओवर की आखिरी बॉ़ल पर आशा ने फ्लैट डिलिवरी फेंकी, जिसपर किरण नवगिरे स्टंपिंग आउट हो गई।