देशभर में दूसरे दिन भी दुवाओं का दौर, इन नेताओं ने की प्रार्थना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सभी लोग इस पूरे मामले पर आशंकित हैं। पीएम मोदी की दीर्घायु और सलामती को लेकर मंदिर में पूजा – अर्चना के साथ ही मस्जिद में दुआएं मांगी जा रहीं हैं। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हमने हाजी अली दरगाह पर पीएम मोदी की सलामती के लिए दुआ की है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस का बगैर नाम लिए कहा कि ‘परिवार-तंत्र’ आपराधिक साजिश के जरिए लोकतंत्र को हाईजैक करने की कोशिश कर रहा है, न कि आपराधिक लापरवाही से। बेचारा चन्नी (पंजाब सीएम) वही कह रहा है जो उसे मास्टरमाइंड द्वारा कहा जा रहा है

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला के मनसा देवी मंदिर में हवन किया। दिल्ली के भाजपा सांसदों ने राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में मौन धरना दिया।
पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने आज कहा कि ये जो घटना प्रधानमंत्री के साथ हुई ये एक संजोग नहीं था, ये उनकी हत्या की साजिश थी। पूरी दुनिया जानती है कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता क्या है। ये घटना देश के प्रधानमंत्री के साथ नहीं पूरे देश के साथ घटी है और जिसने खुद साजिश की हो वो क्या जांच करेंगे?
इसके पहले गुरूवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने पीएम मोदी की दीर्घायु को लेकर महा मृत्युंजय जाप का आयोजन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी की सुरक्षा और उनके दीर्घायु को लेकर काशीविश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। गुरुवार शाम काशीविश्वनाथ धाम के प्रांगण में प्रेसवार्ता के दौरान सीएम ने कहा कि पंजाब में जो गैर लोकतांत्रिक और असंवैधानिक कृत्य देखने को मिला है उसके लिए कांग्रेस देश की जनता से माफी मांगे। देश इस प्रकार की अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक व्यवस्था को स्वीकार नहीं करेगा।