सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार रूह बाबा, आ गई तारीख

लगभग दो महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भूल भुलैया 3 की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म भुल भुलैया 3 दीवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

फिल्म का अजय देवगन की सिंघम अगेन के साथ क्लैश हुआ था। अब हॉरर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो के जरिए इसकी अनाउंसमेंट की। नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टा पेज पर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी गई। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- ‘TUDUM कार्तिक आर्यन के पास आपके लिए एक क्रिसमस सरप्राइज है! जल्द ही आ रहा है।’ अब ये कन्फर्म हो गया है कि फिल्म नेटफ्लिकस पर रिलीज होगी। फिल्म 27 दिसंबर से ओटीटी पर स्ट्रीम होने लगेगी। आप आराम से बैठकर रजाई में पॉपकॉर्न खाते हुए हॉरर कॉमेडी का लुत्फ उठा सकते हैं।