क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर बन गए हैं। जुवेंटस के स्टार स्ट्राइकर ने यूडिनीस के खिलाफ टीम की 4-1 की जीत में दो गोल दागे। इससे रोनाल्डो के कॅरिअर (क्लब 656, राष्ट्रीय टीम पुर्तगाल 102) के सभी मुकाबलों में 758 गोल हो गए हैं।
उन्होंने ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले (क्लब 680, ब्राजील 77) का रिकॉर्ड तोड़ा। पुर्तगाल के 35 वर्षीय रोनाल्डो अब सबसे ज्यादा गोल करने का चेक गणराज्य के जोसेफ बिकान (759) का रिकॉर्ड तोड़ने से दो गोल दूर है।
पांचवें स्थान पर पहुंचा जुवेंटस: जुवेंटस की यह 14 मैचों में सातवीं जीत है और टीम 27 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। रोनाल्डो (31वें, 70वें मिनट) दो गोल करने के अलावा फेडरिको चाइसा (49वें मिनट) के गोल में मदद की। एक गोल पाउला देबाला (90+3वें मिनट) ने दागा। यूडिनीस के लिए एकमात्र गोल मार्विन जीगेलार 90वें मिनट में किया।