रोहित शर्मा ने की लगातार दूसरे मैच में ये बड़ी चूक, नतीजा भी रहा एक जैसा

रोहित शर्मा को बहुत ही सफल और सुलझा हुआ कप्तान कहा जाता है, लेकिन एशिया कप 2022 के सुपर 4 के दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा ने वो गलतियां दोहराईं, जिनकी उम्मीद उनसे नहीं की जाती। रोहित शर्मा ने न तो पाकिस्तान के खिलाफ और न ही श्रीलंका के खिलाफ छठे गेंदबाज से गेंदबाजी कराई और इसी का नतीजा था कि भारत को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, कप्तान रोहित ने इस बात को स्वीकार नहीं किया।
दुबई के मैदान पर जब स्पिनर को मदद मिल रही थी और श्रीलंका के खिलाफ सभी चार विकेट जब स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए थे तो रोहित शर्मा ने छठे गेंदबाज के रूप में दीपक हुड्डा को क्यों नहीं आजमाया। क्या सिर्फ उनको बल्लेबाजी के लिए खिलाया गया था? अगर ऐसा है तो फिर दिनेश कार्तिक उनसे ज्यादा अच्छे अंदाज में मैच फिनिश करते आ रहे थे तो उनको ही मौका मिलना चाहिए था। वे इस टूर्नामेंट में एक गेंद खेल पाए हैं।
हालांकि, रोहित शर्मा ने इस बात को स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने छठे गेंदबाज से गेंदबाजी कराने की चूक नहीं की। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे पांच गेंदबाजों के साथ परिणाम निकालने की कोशिश में थे। कप्तान रोहित ने कहा, “आदर्श रूप से हम जो संयोजन खेलेंगे वह चार तेज गेंदबाजों का होगा, लेकिन तीन तेज गेंदबाज कुछ ऐसे थे, जिन्हें हम विश्व कप से पहले आजमाना चाहते थे। हमें एक टीम के रूप में जवाब खोजने की जरूरत है, जैसे कि हम पांच गेंदबाजों के साथ कहां हैं।”
इसके अलावा एक और गलती कप्तान रोहित शर्मा से हुई कि वे एक दम प्रिडिक्टेड नजर आए कि 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार ही डालेंगे और आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह से ही निकलवाया जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ जैसा हुआ था, वैसा ही श्रीलंका के खिलाफ करने की कोशिश की, लेकिन नतीजा वही रहा, जो पाकिस्तान के खिलाफ आया था। भारत को वहां भी हार मिली और भारत को यहां भी हार का सामना करना पड़ा।