आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup) में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup) में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रोहित की कप्तानी टीम इंडिया लगातार 3 मैच जीत चुकी है. बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को टीम इंडिया (IND vs BAN) जीत का चौका लगा सकती है. भारत और बांग्लादेश की टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA Stadium) में भिड़ेंगी. अच्छी बात यह है कि रोहित का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में जमकर रन उगलता है. रोहित वनडे विश्व कप के इतिहास में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच खेल चुके हैं और दोनों में उनके बल्ले से बड़ी पारी निकली है. ऐसे में रोहित पुणे में भी बांग्लादेश के खिलाफ ट्रिपल डिजिट में पहुंचा चाहेंगे.
रोहित शर्मा ने 2015 वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup) में बांग्लादेश के खिलाफ 137 रन की पारी खेली थी. रोहित ने क्वार्टर फाइनल में शतकीय पारी खेलकर भारत को 109 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी वहीं 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन बनाए थे. ऐसे में रोहित शर्मा पुणे में बल्लेबाजों के मुफीद पिच पर बड़ी पारी खेलकर शतकों की हैट्रिक पूरा करना चाहेंगे.
रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में अभी तक 2 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 217 रन बनाए हैं. वह मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. रोहित अपना तीसरा विश्व कप खेल रहे हैं. वह 2011 के विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.
भारत ने इस विश्व कप के अपने पहले मैच में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान को पराजित किया वहीं तीसरे मैच में अफगानिस्तान को शिकस्त दी. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में फिर से नंबर वन पर पहुंच सकती है. भारत के इस समय 3 मैचों में 6 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है जबकि 4 मैचों में 8 अंक लेकर न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है.