मैच विनर के नाम के खुलासे से रोहित शर्मा ने किया इनकार

इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफर कप्तान रोहित शर्मा अपनी नई टीम के साथ टूर्नामेंट के नए सीजन में उतरने को तैयार हैं। आइपीएल के शुरू होने से तीन दिन पहले रोहित ने टीम के कोच महेला जयवर्धने के साथ मिडिया से बात की। वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस के जरिए हर किसी के सवालों को सुना और उनको अपने मुताबिक जवाब दिया। रोहित ने बातों ही बातों में इशारा दिया कि टीम में कई मैच विनर हैं और जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो सबको इसका पता चल जाएगा
रोहित ने पुराने मैच विनर खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर पाने पर अफसोस जताया और इसके बारे में कहा, “देखिए चाहे हम जो भी कर लें लेकिन नियम के मुताबिक ही सबकुछ करना होता है। आइपीएल में कुछ ऐसे नियम है कि हम सभी को अपनी टीम के साथ बनाए नहीं रख सकते। अब आगे देखिए क्या पता दोबारा से सारी चीजें फिर बदल जाएं।

मुंबई की टीम के लिए इससे पिछले कुछ सीजन में हार्दिक पांड्या उतना अच्छा नहीं कर पाए लेकिन फिर भी रोहित ने उनकी जमकर तारीफ की। कप्तान ने साफ किया की जो भूमिका उनको दी गई थी उसपर वो खरे उतरे थे। टीम की सफलता में हार्दिक का योगदान काफी बड़ा रहा है और उनको रिटेन ना कर पाना नियम के वजह से हुआ क्योंकि हम एक साथ कई खिलाड़ियों को नहीं रिटेन कर सकते।

मेगा आक्शन के जरिए टीम में शामिल किए गए नए खिलाड़ियों पर रोहित ने बात करते हुए उनकी तारीफ की। कप्तान ने कहा, “तो उम्मीद करते हैं और मैं तो यही करना चाहूंगा कि हमारी टीम में इस वक्त भी कुछ बेहतरीन मैच विनर मौजूद हैं, लेकिन वो कौन हैं मैं उनके बारे में अभी खुलासा नहीं करने जा रहा। उम्मीद यही है कि आपको उन्हें टूर्नामेंट के दौरान देखने का मौका मिलेगा। पता चल जाएगा कि वो क्या कर सकते हैं।”