भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कैंप में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ पहली बार दिखे। दोनों ने ट्रेनिंग के दौरान एक दूसरे को गले लगाया।
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था। फ्रेंचाइजी ने 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले हार्दिक को 15 करोड़ रुपए में गुजरात से ट्रेड किया और रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तान बनाया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव की चर्चाएं चल रही थीं।
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने चोटिल श्रीलंकाई पेसर दिलशान मदुशंका की जगह साउथ अफ्रीका के अंडर-19 प्लेयर क्वेना मफाका को टीम में शामिल कर लिया है। 17 साल के मफाका इसी साल हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में चमके थे।लेफ्ट हैंड पेसर मफाका ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 21 विकेट लिए थे।
गुजरात टाइटंस (GT) ने चोटिल मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। शमी की जगह टीम ने राइट हैंड पेसर संदीप वॉरियर को मौका दिया है। वॉरियर भारतीय टीम के लिए एक टी-20 मैच भी खेल चुके हैं।
बुधवार को केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप से जुड़ गए हैं। बुधवार सुबह राहुल ने उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के दर्शन किए, जिसके बाद वें लखनऊ के लिए रवाना हुए थे।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे। विली इस सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) टीम का हिस्सा है। लखनऊ ने उन्हें पिछले साल दिसंबर की नीलामी में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा था। लखनऊ के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
वहीं IPL 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक इवेंट में बुधवार, 20 मार्च को टीम की दूसरी जर्सी (ग्रीन जर्सी) लॉन्च किया। इससे पहले 19 फरवरी को एक रेगुलर जर्सी भी लॉन्च की गई थी।
विली LSG के लिए दूसरे इंग्लैंड के खिलाड़ी होंगे जो अनुपलब्ध होंगे। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए ECB ने मार्क वुड को खेलने से मना कर दिया था। वुड की जगह पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन विली की जगह अभी किसी को नहीं चुना है।
इससे पहले, 19 मार्च को कोहली ने RCB विमेंस टीम की कप्तान स्मृती मंधाना और मेंस टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ नई जर्सी लॉन्च की थी। फ्रेंचाइज के मुताबिक नई जर्सी फैंस के साथ कनेक्शन और फिलोसॉफी को प्रेजेंट करती है।
इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 21 मैचों का शेड्यूल पिछले महीने जारी कर दिया गया था। आम चुनाव के कारण इस सीजन का पूरा शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है।इस सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।पहले फेज में 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी घोषित हुआ है। इस दौरान 17 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे, इनमें 4 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) शामिल होंगे।