हरदोई में बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारकर पोल से टकराई रोडवेज बस

कासिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संडीला मल्लावां मार्ग पर शुक्रवार सुबह बाइक सवार तीन छात्रों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों छात्र घायल हो गए। टक्कर लगने के बाद बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हालांकि बस में सवार कोई यात्री चोटिल नहीं हुआ है।

तलौली निवासी विकास (17), चंद्र प्रकाश (17) और रोशन कुमार (18) संडीला के भगवान बुद्ध इंटर कालेज के छात्र हैं। शुक्रवार को तीनों बाइक से स्कूल जा रहे थे। गांव के बाहर ही संडीला मल्लावां मार्ग पर रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। घटना में घायल तीनों छात्रों को संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

विकास की हालत नाजुक होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि चंद्र प्रकाश और रोशन को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। बस में सवार कोई भी यात्री चुटहिल नहीं हुआ है।