लोहिया संस्थान को बेहतर सुविधाओं के लिए नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर (NABH) प्रमाण-पत्र मिला है। यह प्रदेश का पहला सरकारी मेडिकल संस्थान है जिसे एनएबीएच प्रमाण-पत्र मिला है। जबकि उत्तर भारत का दूसरा संस्थान है।
संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि संस्थान को एनएबीएच के मानकों पर कसने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत की है। इसका फायदा मरीजों को मिल रहा है।
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने गुरुवार को लोहिया संस्थान में एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इन एम्बुलेंस के जरिए गंभीर मरीज एक से दूसरे संस्थान शिफ्ट किए जा सकेंगे।