पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप का ओपनिंग मैच रन आउट, रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स से भरपूर रहा। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 342 रन बनाए, जवाब में नेपाल 104 रन ही बना सका। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 55 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, जिसके बाद उन्होंने 151 रन की पारी खेल दी।
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में लगातार 2 विकेट लिए। दोनों ही टीमों के विकेटकीपर्स ने डाइविंग कैच पकड़े और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान लापरवाही से दौड़ने के चलते रन आउट हो गए।