ऋषि सुनक बोले- जेल भर जाती है तो भरने दें, अपराधी नहीं बचेंगें

आर्थिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता के बीच कमान संभालने वाले ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। हाल के दशकों में वे पहले PM हैं, जिन्होंने अपराध के खिलाफ ऐसा अभियान छेड़ा है। इसका कारण उनकी दो बेटियां हैं। सुनक ने कहा कि बेटियों की चिंता के चलते ही उन्होंने अपराध के खिलाफ अभियान शुरू किया है। वे सड़कों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना चाहते हैं। उनकी दो बेटियां है। बड़ी बेटी कृष्णा 11 साल की है और छोटी बेटी अनुष्का की उम्र 9 साल हैं।
सुनक की बड़ी बेटी ने स्कूल जाने की इच्छा जाहिर की तो इस साल के शुरू में उनका परिवार 11 डाउनिंग स्ट्रीट का आवास छोड़ स्कूल के पास रहने चला गया था। सुनक की बड़ी बेटी उम्र के उस पड़ाव पर है जहां वह अकेले बाहर जाना चाहती है। ब्रिटिश PM बनने के बाद सुनक ने कहा कि हम पुरुष कई बार उनकी सुरक्षा हल्के में लेते हैं। मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे बच्चे हों या दूसरे के, वे बिना डर आ-जा सकें।
सुनक ने कहा- अपराध घटाने के लिए अपराधियों को पकड़ना होगा। जेलों में भीड़ बढ़ेगी, मुझे इसकी चिंता नहीं। हम 10 हजार नई जेल बनाएंगे। दरअसल, ब्रिटेन में कुछ महीनों में महिलाओं के प्रति बर्बरता के केस बढ़े हैं। आदतन अपराधी लचीले नियमों का लाभ उठाकर बाहर आ जाते हैं।

इसी जून में वकील जारा अलीना को आदतन अपराधी जॉर्डन मैक्स्वीने ने मार डाला। उसे कोर्ट ने औरतों के लिए खतरा बताया था, लेकिन वह कानून का फायदा उठाकर छूट गया और अपराध करता रहा।
ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं। 20 अक्टूबर को लिज ट्रस की सरकार गिरने के बाद उन्हें नया पीएम बनाया गया है। देश के नाम पहले संबोधन में उन्होंने कहा था- देश इस वक्त मुश्किल में है। पूर्व PM लिज ट्रस से कुछ गलतियां हुई हैं। अब हम इन्हें सुधारेंगे।