अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को मंगलवार को आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए नामित किया। आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष तथा महिला खिलाड़ी को हर महीने प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार देने की घोषणा की थी जिसके लिए आईसीसी ने मंगलवार को तीन पुरुष खिलाड़ियों को नामित किया। 23 वर्षीय पंत ने हाल ही में संपन्न हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे में दो टेस्ट मुकाबले खेले थे और सिडनी टेस्ट में 97 तथा चौथे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में नाबाद 89 रन बनाए थे जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इंग्लैंड के कप्तान रूट ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 228 तथा 186 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इन पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका को 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था। इस पुरस्कार के लिए नामित तीसरे सदस्य स्टर्लिंग ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ दो वनडे और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे खेले थे, जिसमें उन्होंने तीन शतक जड़े थे।