अपनी कप्तानी को लेकर बेहद खुश है ऋषभ पंत ,दिल्ली की जीत के बाद तो गदगद हुआ ऋषभ पंत का दिल,

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रविवार रात पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात देकर आईपीएल 2021 की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।इस जीत के साथ दिल्ली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद आईपीएल 2021 की प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। मैच जीतने के बाद दिल्ली के नए कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि वह अभी से ही अपनी कप्तान को इंज्वॉय करने लगे हैं।

ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा “हार के आने के बाद अगला मैच जीतना काफी जरूरी हो जाता है। मैं अभी से अपनी कप्तानी को इंज्वॉय करने लगा हूं। लेकिन उन्होंने जिस तरह की शुरुआत की थी हम दबाव में थे। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और उन्हें 190 तक रोका।”

दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में 92 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी इस युवा कप्तान ने जमकर तारीफ की। धवन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप उनसे किसी भी चीज के बारे में बात कर सकते हैं और वह जो भी करते हैं टीम के लिए करते हैं।

पाकिस्तान से मिली हार से आहत हैं दक्षिण अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर

मैन ऑफ द मैच रहे शिखर धवन के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा “उनके पास काफी अनुभव है। आप उनसे किसी भी चीज के बारे में जाकर बात कर सकते हैं। कैसे फील्ड सेट करनी है और भी उनसे बात करने के लिए काफी कुछ है। दिन के अंत में वह जो भी करते हैं टीम के लिए करते हैं और अच्छा करते हैं। हम एक-दूसरे के साथ का लुत्फ उठाते हैं, यही हमारी टीम की खासियत है।”

बात मुकाबले की करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 196 रन का लक्ष्य रखा था। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने 69 रन की सर्वाधिक पारी खेली थी, वहीं कप्तान केएल राहुल ने 61 रन बनाए थे।