स्विमिंग और टेबल टेनिस खेलकर रिकवरी कर रहे ऋषभ पंत, दिसंबर में हुआ था एक्सीडेंट

BCCI का मेडिकल स्टाफ इस समय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जल्द से जल्द फिट करने में जुटा हुआ है। बोर्ड ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे पंत की फास्ट रिकवरी के लिए दो फिजियो भी अपॉइंट किए हैं। सेंटर में फिजियो और मेडिकल स्टाफ की टीम पंत की फिटनेस पर लगातार नजर रख रही है।

पंत भी खुद को जल्दी फिट करने के लिए रिहैब सेंटर में एक्वा थेरेपी की मदद ले रहे हैं। वे थोड़ी बहुत स्विमिंग भी कर रहे हैं और टेबल टेनिस भी खेल रहे हैं। बताया जा रहा है कि बोर्ड के सामने पंत को अक्टूबर-नवंबर में होने जा रहे वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट करने का टारगेट है। बोर्ड के अधिकारी और मेडिकल स्टाफ पंत की फास्ट रिकवरी से हैरान है। एक दिन पहले ऋषभ ने सोशल मीडिया अकाउंट में वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते नजर आए थे।

इस वीडियो को देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस भी खुश हैं और पंत को जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करते देखना चाहते हैं। पंत के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल NCA बेंगलुरु में रिहैब से गुजर रहे हैं।