ऋषभ पंत ने नहीं बनाने दिया मुंबई के बल्लेबाजों को रन,धोनी से सीखी यह रणनीति, मैच के बाद किया खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 46वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया. मुंबई से मिले 130 रनों के छोटे लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर तक संघर्ष करना पड़ा. पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 33 रन और आर अश्विन 20 रन बनाकर नाबाद रहे.

अय्यर की संघर्ष भरी पारी

मुंबई इंडियंस की तरह दिल्ली कैपिटल्स की भी शुरूआत खराब रही. टीम ने चार बड़े विकेट जल्द ही गंवा दिए. मैच में एक समय दिल्ली कैपिटल्स ने 93 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने संयम से खेलते हुए अंतिम ओवर में टीम को जीत दिलाई. क्रुणाल पांड्या के बॉल पर छक्का लगाकर आर अश्विन ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. दिल्ली क लिए सबसे ज्यादा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 33 रन, कप्तान रिषभ पंत ने 22 गेंदों में 26 रन, शिमरोन हेटमायर 8 गेंदों में 15 रन बनाए.

अश्विन को पोलार्ड से रखा दूर

रोमांचक मैच में मुंबई को हराने के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा,

‘शारजाह में, विकेट हमेशा अलग तरह से खेलता है. हां, यह एक कठिन जीत है. हम पावरप्ले में ज्यादातर तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी करने की योजना बना रहे थे. मैंने अश्विन का एक ओवर वापस ले लिया. उसे पोलार्ड और हार्दिक से दूर रखने के लिए. आवेश हमारे लिए सीजन की खोज है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स में, हम अपनी गलतियों से सीखते हैं और उठते हैं. हमें अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा. स्टॉयनिस को कुछ दिनों में ठीक होना चाहिए, और यह हमारे लिए अच्छा होगा. आप हमेशा इसके लिए नहीं जा सकते हैं, लेकिन किसी को पावरप्ले में आक्रामक होना होगा.’

दिल्ली की बेहतरीन गेंदबाजी

इससे पहले दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीत कर बॉलिंग करने का फैसला लिया जिसे गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए आवेश खान ने अपने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुल्टर नाइल को आउट किया. वहीं अक्षर पटेल ने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट झटके. उन्होंने डिकॉक, सूर्यकुमार और सौरभ तिवारी को पवेलियन भेजा. इसके अलावा आऱ अश्विन और एनरिक नॉर्टजे को एक-एक सफलता मिली.