‘ऋषभ गेंदबाजों के कप्तान हैं, शुक्रगुजार हूं उमेश और इशांत से पहले मुझे मौका मिला’ : आवेश खान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक इस सीजन के अपने चारों मैच खेले हैं और कुल आठ विकेट भी चटकाए हैं. आवेश खान दिल्ली के अहम तेज गेंदबाजों में गिने जाने लगे हैं. उन्होंने इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने सबसे बड़ा विकेट चटकाया था. उन्होंने एमएस धोनी को डक पर आउट किया था साथ गी उन्होंने सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को भी डक पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इसके अलावा उन्होंने हर मैच में विकेट लिए हैं. साथ ही वे पर्पल कैप की रेस में भी तीसरे स्थान पर हैं.

सवाल: IPL 2021 का अबतक का अनुभव कैसा रहा?
आवेश खान: अब तक सब कुछ बहुत अच्छा रहा, मैंने चार मैचों में आठ विकेट लिए. मुझे लगता है कि मैं अच्छी लय में हूं. सबसे जरूरी, कोच मुझे बैक कर रहे हैं और मुझ पर विश्वास कर रहे हैं. वो मुझे अनुभवी खिलाड़ी जैसे इशांत (शर्मा) भाई और उमेश (यादव) भाई से पहले मौके दे रहे हैं और मुझे लगता है कि मैंने अब तक अच्छा किया है. मैं प्रदर्शन से खुश हूं. मैं अपना 100 प्रतिशत दे रहा हूं और जितने मौके मुझे मिल रहे हैं उनका फायदा उठा रहा हूं.

सवाल: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद एमएस धोनी से कोई बात हुई?
आवेश खान: मैच के बाद हमको मिलने का ज्यादा समय नहीं मिला क्योंकि वो प्रेजेंटेशन सेरेमनी में चले गए थे. लेकिन उन्होंने कहा था कि अच्छी गेंदबाजी की और आगे भी अच्छा करते रहो.

सवाल: ऋषभ पंत की कप्तानी के बरे में कुछ बताइए.
आवेश खान: ऋषभ एक आक्रामक कप्तान है और मुझे लगता है कि वो गेंदबाजों का कप्तान है. वो हमेशा अपने गेंदबाजों का हौसला बढ़ाता है. जितना हमने अब तक देखा है, जब भी मैच बल्लेबाज के पक्ष में जाने लगता है तब पंत थोड़ा समय निकाल कर गेंदबाजों से बात करता है और प्लान के बारे में चर्चा करता है. मुझे उसके बारे में बतौर कप्तान सबसे अच्छी लगती है. हर परिस्थिति में वो अपने गेंदबाजों का हौसला बढ़ाता है.

सवाल: आपने ऋषभ का सफर काफी करीब से देखा है, वो बतौर क्रिकेटर कप्तान बनने के बाद कितने मैच्योर हो गए हैं?
आवेश खान: ऋषभ अंडर-19 से ही आक्रामक खिलाड़ी रहा है. उसका चीजों को देखने का नजरिया हमेशा औरों से अलग रहा है. जब भी वो बल्लेबाजी करता है, वो कोशिश करता है कि वो विरोधी टीम पर हावी रहे और इसकी यही बात इसे टीम के लिए एक्स फैक्टर बनाती है. और हां वो काफी मच्योर हुआ है क्योंकि अब उनको स्थिति का बेहतर पता होता है और वो उस हिसाब से बल्लेबाजी करता है. उसको ऐसा खेलता देख काफी अच्छा लगता है.