रिंकू सिंह बने कप्तान इस टीम की मिली कमान ?

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी टीम की कप्तानी करेंगे. विजय हजारे टूर्नामेंट का आगाज 21 दिसंबर से होने जा रहा है. यूपी की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इस वनडे फॉर्मेट टूर्नामेंट के लिए 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने तीनों फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान रखने का फैसला किया है. रणजी ट्रॉफी में यूपी की कमान आर्यन जुयाल के हाथों में थी जबकि सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने की थी.अब विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह टीम के कप्तान होंगे.

यूपीसीए ने 19 सदस्यीय टीम के अलावा 4 खिलाड़ी स्टैंड बाई के रूप में चुने हैं जबकि 5 नेट बॉलर के रूप में चुने गए हैं. रिंकू सिंह की कप्तानी में विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मुकाबले से करेगा. यह मैच सुबह नौ बजे से खेला जाएगा. भुवी की कप्तानी वाली यूपी टीम हाल में संपन्न सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. इस टूर्नामेंट में रिंकू का बल्ला खूब गरजा था.उन्होंने 9 मैचों में 277 रन बनाए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रिंकू छाए रहे.

रिंकू सिंह ने 8 पारियों में 152.19 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन
रिंकू सिंह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 9 मैचों की 8 पारियों में 4 बार नाबाद रहे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 69.25 की औसत से रन जुटाए.इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.19 रहा. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इस दौरान एक अर्धशतक जड़ा. टूर्नामेंट में उनका बेस्ट स्कोर 70 रन रहा. रिंकू ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 24 चौके और 14 छक्के जड़े. वह लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में भारत के लिए नए फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए यूपी की टीम: रिंकू सिंह (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, करन शर्मा, प्रियम गर्ग, नितीश राणा, अभिषेक गोस्वामी, अक्षदीप नाथ, आर्यन जुयाल, आराध्य यादव, सौरभ कुमार, कृतज्ञ कुमार सिंह, विपराज निगम, मोहसिन खान, शिवम मावी, आकिब खान, अटल बिहारी राय, कार्तिकेय जायसवाल, विनीत पंवार.

स्टैंड बाई : समर्थ सिंह, समीर चौधरी, अंकित राजपूत, प्रिंस यादव. नेट बॉलर: वैभव चौधरी, योगेंद्र दोयला, जीशान अंसारी, अंश द्विवेदी, यश गर्ग.

Leave a Comment