रिंकू सिंह और नितीश राणा ने केकेआर को दिलाई जीत, राजस्थान को 7 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 47वें लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रायल्स के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर हुआ। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में टास जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। राजस्थान की टीम ने पहली पारी में कप्तान संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए।
केकेआर को जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों नितीश राणा और रिंकू सिंह ने अपनी नाबाद पारी के दम पर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। केकेआर ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बनाकर जीत हासिल की। केकेआर को इस लीग में लगातार पांच हार के बाद इस मैच में जीत मिली। वहीं इस मैच में हार के बाद भी राजस्थान की टीम अंक तालिका में 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है तो वहीं केकेआर अब 8 अंक के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई है।
केकेआर को पहला झटका कुलदीप सेन ने दिया और आरोन फिंच को 4 रन पर बोल्ड कर दिया। बाबा इंद्रजीत को प्रसिद्ध कृष्णा ने 15 रन पर कैच आउट करवा दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 रन की पारी खेली और बोल्ट की गेंद पर सैमसन के हाथों लपके गए। इसके बाद नितीश राणा ने नाबाद 48 रन जबकि रिंकू सिंह ने नाबाद 42 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को आसान जीत दिला दी। राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप सेन को एक-एक सफलता मिली।

राजस्थान का पहला विकेट जल्दी ही गिर गया और ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल दो रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर कैच आउट हुए। जोस बटलर ने 22 रन बनाए और टिम साउथी की गेंद पर अपना कैच शिवम मावी को थमा बैठे। राजस्थान का तीसरा विकेट पर करुण नायर के तौर पर गिरा जिन्हें 13 रन पर अनुकूल राय ने आउट कर दिया। रियान पराग ने 16 रन के स्कोर पर टिम साउथी ने कैच आउट करवा दिया। कप्तान संजू सैमसन ने 49 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली और शिवम मावी की गेंद पर कैच आउट हो गए। हेटमायर ने 13 गेंदों पर नाबाद 27 रन की पारी खेली जबकि आर अश्विन ने नाबाद 6 रन की पारी खेली। केकेआर की तरफ से साउथी ने दो जबकि उमेश यादव, अनुकूल राय व शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिए।

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।
आरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), नितीश राणा, अनुकूल राय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउथी, शिवम मावी।
केकेआर ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए जिसमें अनुकूल राय और शिवम मावी को टीम में जगह दी गई। वहीं राजस्थान ने अपनी प्लेइंग इलेवन से डेरिल मिचेल को बाहर किया और उनकी जगह टीम में करुण नायर को जगह दी गई।