रिचर्ड ओल्सन का ट्रायल शुरू, पाकिस्तान की महिला जर्नलिस्ट मोना हबीब के साथ नाजायज रिश्ते रखे

2012 से 2015 तक पाकिस्तान में अमेरिकी एम्बेसेडर रिचर्ड ओल्सन को पद के गलत इस्तेमाल का दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई जा सकती है। उनके खिलाफ एक अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
ओल्सन पर आरोप है कि उन्होंने इस्लामाबाद में पोस्टिंग के दौरान पाकिस्तान की महिला जर्नलिस्ट मोना हबीब के साथ नाजायज रिश्ते रखे, उसका अमेरिका से जर्नलिज्म का कोर्स कराने में मदद की और दुबई के कारोबारी से लाखों रुपए का हीरों का हार लिया।
ओल्सन पर आरोपों का खुलासा पिछले हफ्ते हुआ था। हालांकि तब पाकिस्तान की महिला जर्नलिस्ट का नाम सामने नहीं आया था। अब पहली बार इस जर्नलिस्ट का नाम सामने आया है। ओल्सन ने पहली पत्नी को तलाक देकर मोना से शादी भी कर ली है
अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमेरिकी सील कमांडोज ने मार गिराया था। इसके बाद अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में जबरदस्त तनाव आ गया था। रिश्तों को पटरी पर लाने के लिए ओल्सन को पाकिस्तान में एम्बेसेडर बनाया गया था। हालांकि अब उनके करप्शन और पोस्ट मैरिटल अफेयर की कहानियां सामने आ रही हैं।
‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने 9 सितंबर को पहली बार ओल्सन पर गुपचुप चलाए जा रहे ट्रायल पर रिपोर्ट पब्लिश की थी। इसके बाद इस मामले पर कई मीडिया रिपोर्ट्स पब्लिश हुईं। इसके अलावा मोना हबीब का नाम भी सामने आ गया।
ओल्सन ने कोर्ट में दिए बयान में कहा- पाकिस्तानी टीवी एंकर को मेरी पत्नी भी जानती थीं। मैंने इस्लामाबाद में हमारी खुफिया एजेंसी CIA के स्टेशन चीफ को भी मोना के बारे में जानकारी दी थी। जहां तक दुबई के कारोबारी से हीरों का हार गिफ्ट में लेने की बात है तो यह गिफ्ट मेरी सास को दिया गया था, मुझे या मेरी पत्नी को नहीं दिया गया। लिहाजा, इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।
ओल्सन पाकिस्तान के अलावा UAE, इराक और अफगानिस्तान जैसे मुल्कों में भी अमेरिकी एम्बेसेडर रह चुके हैं। उन्हें दोषी पाया गया तो कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 2 साल की सजा भी हो सकती है। 34 साल अमेरिकी विदेश मंत्रालय में काम करने के बाद ओल्सन 2016 में रिटायर हो चुके हैं। पहली पत्नी को तलाक देने के बाद उन्होंने मोना हबीब से शादी कर ली और इस वक्त न्यू मैक्सिको में उसके साथ ही रहते हैं।
आरोप है कि जब वो UAE में पोस्टेड थे तो उस दौरान उन्होंने दुबई के एक कारोबारी से 60 हजार डॉलर का हीरों का हार गिफ्ट लिया और यह बात छिपा ली। मामला सामने आया तो कहा कि यह गिफ्ट उन्हें नहीं, बल्कि उनकी सास को दिया गया था।
इतना ही नहीं, ओल्सन ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी इमाद जुबैरी से कहा कि वो मोना हबीब की 25 हजार डॉलर की फीस भरें। मोना उस वक्त कोलंबिया यूनिवर्सिटी में जर्नलिज्म का कोर्स कर रहीं थीं।
ओल्सन पर आरोप है कि पाकिस्तान में पोस्टिंग के दौरान उनके कई महिलाओं से रिश्ते रहे। हालांकि उन्होंने इसके कई साल पहले एक अमेरिकी डिप्लोमैट से ही शादी कर ली थी।
ओल्सन पर आरोप है कि पाकिस्तान में 3 साल पोस्टिंग के दौरान उनके कई महिलाओं से रिश्ते रहे। हालांकि उन्होंने इसके कई साल पहले एक अमेरिकी डिप्लोमैट से ही शादी कर ली थी। रूल्स के मुताबिक किसी भी अमेरिकी डिप्लोमैट को किसी विदेशी महिला से किसी भी प्रकार से रिश्तों की जानकारी विदेश मंत्रालय की इंटेलिजेंस टीम को देना जरूरी है। ओल्सन ने यह बात इस टीम को नहीं बताई।
ओल्सन पर एक नया आरोप यह है कि उनके 18 हजार डॉलर के ट्रैवलिंग बिल कतर में कुछ लोगों ने दिए थे। ओल्सन के मामले में सजा का ऐलान 12 सितंबर को होना था। हालांकि अब यह कुछ दिन के लिए टल गया है। आरोप है कि ओल्सन ने मोना को काफी पैसा भी दिया था।
इस मामले में ओल्सन की पूर्व पत्नी और पूर्व डिप्लोमैट डेब्राह जोन्स से भी पूछताछ हुई है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।