अमेरिका में राष्ट्रपति कैंडिडेट चुनाव चल रहा है। सुपर ट्यूजडे को 15 राज्यों में वोटिंग हुई। इसके नतीजे आने शुरू हो गए हैं।
रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रम्प ने 11 राज्यों में जीत हासिल की है। वहीं, डेमोक्रैटिक पार्टी से बाइडेन 13 राज्यों में जीते हैं।
अमेरिका में नवंबर 2024 में प्रेसिडेंशियल इलेक्शन यानी राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। इसके पहले दोनों मुख्य पार्टियां (डेमोक्रैट और रिपब्लिकन) अपने-अपने उम्मीदवारों का चुनाव कर रही हैं। इसके लिए अलग-अलग राज्यों में प्राइमरी वोटिंग हो रही है।
इस इलेक्शन प्रोसेस में एक शब्द इस्तेमाल किया जाता है- सुपर ट्यूजडे। संवैधानिक तौर पर तो इस शब्द का कोई अर्थ नहीं है, लेकिन बहुत मोटे तौर पर आप कह सकते हैं कि इस दिन एक साथ कई राज्यों में प्राइमरी वोटिंग होती है। इन चुनाव से अंदाजा लग जाता है कि किस पार्टी से कौन नवंबर में होने वाले चुनाव में पार्टी का प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट होगा।