लखनऊ व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने पीड़ित व्यापारियों से की मुलाकात, आंदोलन का ऐलान

इंदिरा नगर के कारोबारियों को मिले नोटिस के खिलाफ सभी व्यापार मंडल मुखर होने लगे हैं। आवास विकास के खिलाफ मंगलवार को लखनऊ व्यापार मंडल के कारोबारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित कारोबारियों से मिला। व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने बताया कि शहर में एक भी व्यापारी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने कहा कि व्यापारी का उत्पीड़न हुआ तो संपूर्ण लखनऊ का व्यापारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। संघटन जल्दी ही इस पर लीगल राय भी लेगा। बुधवार को कोर कमेटी की बैठक होगी जिसमें व्यापक रणनीत के तहत आगे की कार्यवाही प्रारंभ होगी ।
पवन मनोचा ने कहा कि जनता की आवश्यकता के अनुसार सरकार को मास्टर प्लान में बदलाव करना चाहिए। नीति बनाकर व्यापारी को नियमित करना चाहिए। उन्होंने कहा व्यापारी भू उपयोग परिवर्तन का शुल्क भी जमा करने को तैयार है। व्यापारियों को नई योजना बनाकर भू उपयोग परिवर्तन की अनुमति मिलनी चाहिए।
जानकारों का कहना है कि आवास विकास ने अभी तक इंदिरा नगर इलाके में करीब 1000 लोगों को नोटिस दे चुका है। इसमें वह सभी लोग शामिल है, जिसने आवासीय जमीन पर कॉमर्शियल काम किया है। यहां तक की अगर किसी ने घर में एक छोटा सा जनरल स्टोर भी खोला है तो उसको भी नोटिस दिया गया था।
महामंत्री सुहैल हैदरअल्वी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनाम सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष वर्मा एवं उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी के अलावा इंदिरा नगर परिक्षेत्र के गोपाल अग्रवाल,हिमांशु भट्ट,शंटी अरोड़ा,संजय सोनकर,असीमां चंदा समेत कई कारोबारी मौजूद रहे।