लखनऊ में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत के दूसरे दिन अलीगंज में एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राजधानी के अलीगंज की रहने वाली महिला की गुरुवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसर चौकन्ने हो गए हैं।इस बीच महिला के परिवार के अन्य सदस्यों की एंटीजन जांच की गई। हालांकि राहत की बात ये रही कि सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।
CMO ऑफिस के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि अलीगंज निवासी महिला 25 दिसंबर को इंदौर से लौटी थी। कई दिनों से बुखार और सर्दी-जुकाम की दिक्कत होने पर उसने डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने कोविड जांच की सलाह दी। जांच होने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल महिला को होम आईसोलेशन में रखा गया हैं। चिकित्सक मरीज के स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुये हैं। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों की भी कोरोना संक्रमण की जांच की गई हैं पर परिवार का कोई अन्य सदस्य कोविड पॉजिटिव नही पाया गया है।
इससे पहले मंगलवार तड़के लखनऊ के निगोहा निवासी 63 साल की कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई थी। महिला पहले से किडनी इंजरी के अलावा स्टेज-3 हाइपर टेंशन, डायबिटीज और मोटापे से ग्रस्त थी। कोविड होने के दौरान उसे निमोनिया हो गया था फिर सांस लेने में तकलीफ के चलते उसे SGPGI की इमरजेंसी भी भर्ती कराया गया था। पर इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया था।